|
11:11 AM (19 hours ago)
| |||
LOVELY KAVITA!
|
11:11 AM (19 hours ago)
| |||
|
बाप पतंग उड़ा रहा था बेटा ध्यान से देख रहा थाथोड़ी देर बाद बेटा बोला पापा ये धागे की वजह से पतंग और ऊपर नहीं जा पा रही है इसे तोड़ दोबाप ने धागा तोड़ दियापतंग थोडा सा और ऊपर गई और उसके बाद निचे आ गईतब बाप ने बेटे को समझायाबेटा जिंदगी में हम जिस उचाई पर है,
हमें अक्सर लगता है ,
की कई चीजे हमें
और ऊपर
जाने से
रोक रही है,
जैसे
घर,
परिवार,
अनुशासन,
दोस्ती,और हम उनसे आजाद होना चाहते है,
मगर यही चीज होती है
जो हमें उस उचाई पर बना के रखती है.उन चीजो के बिना हम एक बार तो ऊपर जायेंगे
मगर
बाद में हमारा वो ही हश्र होगा, जो पतंग का हुआ.इसलिए जिंदगी में कभी भी
अनुशासन का,
घर का ,
परिवार का,
दोस्तों का,
रिश्ता कभी मत तोड़ना
--
Posted By Blogger to Beautiful We at 8/17/2014 03:07:00 PM
No comments:
Post a Comment